बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास

DNB Bharat

समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या 10 में सुजालपीर चौक से पप्पू ठाकुर के घर तक पीसीसी सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या 10 में गुरुवार को 26 जनवरी और सरस्वती पूजा शुभ दिन बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने सुजालपीर चौक से पप्पू ठाकुर के घर तक मुख्यमंत्री विकास योजना विधायक अनुशंसित पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया।

- Sponsored Ads-

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास करना मेरा मकसद है। बछवाड़ा विधानसभा में सभी ग्रामीण सड़क को जल्द बनाया जायेगा। मौके पर उप प्रमुख रंजीत कुमार सिंह, मुखिया दिनेश कुमार राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दत्त झा, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, हरे कृष्ण ईश्वर, सतीश कुमार मालिक, उपमुखिया प्रतिनिधि बबलू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय मंसूरचक संवाददाता आशीष झा

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 2

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 3

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 4

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 5

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 6

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 7

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 8

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 9

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 10

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 11

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 12

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 13

बछवाड़ा विधायक ने समसा सड़क का किया शिलान्यास 14

TAGGED:
Share This Article