बाबा साहेब अंबेडकर का पुण्यतिथि भारती फ्रेंड्स क्लब(ट्रस्ट) एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति ने धूमधाम से मनाया

DNB Bharat Desk

कुछ लोग अम्बेडकर के विरुद्ध दुष्प्रचार कर बदनाम कर रहे हैं। संविधान को गलत कह रहे है,जबकि उन्हें पता होनी चाहिए की पांच मौलिक अधिकार जिसमें भोजन,वस्त्र,आवास,शिक्षा और स्वास्थ्य सबको बराबर करने की बात किए गए है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड में देश रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन भारती फ्रेंड्स क्लब(ट्रस्ट) एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के सौजन्य से तारा अड्डा फुलवरिया में तथा बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।बाबा साहेब अंबेडकर का पुण्यतिथि भारती फ्रेंड्स क्लब(ट्रस्ट) एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति ने धूमधाम से मनाया 2 जहां भारती फ्रेंड्स क्लब में मनोज शर्मा ने अध्यक्षता किया तो बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में बरौनी जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भू कुमार सिंह ने किया। वहीं डॉ अम्बेडकर  को श्रद्धांजलि देते हुए डॉ संजीव भारती ने कहा कि कुछ लोग अम्बेडकर के विरुद्ध दुष्प्रचार कर बदनाम कर रहे हैं। संविधान को गलत कह रहे है,जबकि उन्हें पता होनी चाहिए की पांच मौलिक अधिकार जिसमें भोजन,वस्त्र,आवास,शिक्षा और स्वास्थ्य सबको बराबर करने की बात किए गए है।बाबा साहेब अंबेडकर का पुण्यतिथि भारती फ्रेंड्स क्लब(ट्रस्ट) एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति ने धूमधाम से मनाया 3 इतना ही नही सभी जातिधर्म की महिलाओं को बराबरी का हक दिया गया है। हम अम्बेडकर के सपनो का भारत बनाना चाहते है।इसके लिए जाति जोड़ो अभियान की शुरुआत की गई है जो अम्बेडकर जयंती 2023 के अवसर पर समाप्त होंगे। वहीं राजकुमार आजाद, योगाचार्य गुडाकेश, प्रशांत,उपेंद्र यादव आदि लोगों ने भीम चर्चा का आयोजन घरघर करने की बात किया तथा आयोजन में सभी उपस्थित लोगों ने जातिवाद नहीं करने तथा कमजोर को न्याय दिलाने हेतु सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया। दुसरी तरफ बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।बाबा साहेब अंबेडकर का पुण्यतिथि भारती फ्रेंड्स क्लब(ट्रस्ट) एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति ने धूमधाम से मनाया 4 श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख बरौनी बबीता देवी, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, राजद हरिनंदन कुमार, निवर्तमान मुखिया सह वरिष्ठ राजद नेता नवल किशोर सिंह, परमानन्द सिंह, जदयू नेता अशोक कुमार सिंह , सरपंच पिपरा देवस रामप्रकाश महतों, प्रवीण कुमार सहित अन्य शामिल थे।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बीहट से धर्मवीर की रिपोर्ट

Share This Article