बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों को दी गई नाव दुर्घटना व उससे बचाव से संबंधित जानकारी

DNB Bharat Desk

शुभ शनिवार के तहत विभागीय आदेश के आलोक में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में नाव दुर्घटना व उस से बचाव के तरीकों को शिक्षकों के द्वारा जानकारी दिया गया।

- Sponsored Ads-

मध्य विद्यालय मखवा में प्रधानाध्यापक मनोज ठाकुर के नेतृत्व में शिक्षकों के द्वारा इस्कुली बच्चों को बालीका दिवस के मौके पर सामाजिक निर्माण में बालिकाओ की भागीदारी व उसके महत्व पर चर्चा के साथ,नाव दुर्घटना व उस से बचाव से संबंधित माॅक डिरील के माध्यम से जानकारी दिया गया।

बालिका दिवस के अवसर पर बच्चों को दी गई नाव दुर्घटना व उससे बचाव से संबंधित जानकारी 2साथ ही अगर नाव दुर्घटना हो हीं जाती है तो ॽ तब किया किया करना चाहिए, किया ना करना चाहिए, सबसे पहले अपनी सुरक्षा के लिए किया सब करना चाहिए आदि विषयों पर विस्तार से बच्चों को जानकारी दिया गया। मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे।

Share This Article