बेगूसराय के तेघरा अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम व समारोह पुर्वक मनाया गया 

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के तेघरा अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस समारोह पुर्वक धूमधाम से मनाया गया जहां बछवाड़ा विधायक सह बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, तेघरा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ,तेघरा ,बछवाड़ा, भगवानपुर, मंसूरचक के बीडीओ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

बेगूसराय के तेघरा अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम व समारोह पुर्वक मनाया गया  2कार्यक्रम मे वक्ताओ ने तेघरा के प्राचीन इतिहास लोगो को बताया जो मुगल काल और अंग्रेज के समय से तेघरा का अपना महत्व था।वही आज भी तेघरा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला के लिए जाना जाता है जहा मथुरा-वृंदावन के बाद तेघरा मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला का अपना एक इतिहास है।

बेगूसराय के तेघरा अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम व समारोह पुर्वक मनाया गया  3कार्यक्रम मे अतिथियो द्वारा देश के सीमा पर शहीद हुए अतिथियो के परिजनो को सम्मानित किया गया वही अनुमंडल क्षेत्र के बच्चे बच्चियो जो मैट्रिक और इन्टर मे अच्छे अंक लाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किये उन्हे भी आतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया।

बेगूसराय के तेघरा अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम व समारोह पुर्वक मनाया गया  4अनुमंडल स्थापना दिवस के मौके पर तेघरा अनुमंडल के नामचीन कलाकार जो बिहार के आलावे देश मे अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले शिवेश मिश्रा,कल्याणी मिश्रा,चन्द्रशेखर मिश्रा,गजल गायक राजेश कुमार, विरेन्द्र कुमार  मुन्ना और लोक गायक सच्चिदानंद पाठक ने अपनी संगीत से लोगो को मंत्रमुग्ध किया।

बेगूसराय के तेघरा अनुमंडल का 33 वां स्थापना दिवस धूमधाम व समारोह पुर्वक मनाया गया  5वही कार्यक्रम मे मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अनुमंडल स्थापना दिवस की बधाई दी और उन्होने कहा की 33 वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन एक अद्भुत है और इस तरह का कार्यक्रम होना चाहिए। वही कार्यक्रम मे अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार गायक की भुमिका मे नजर आये जहां मंच से गजल गायक लोगो को मंत्रमुग्ध किया।कार्यक्रम मे तेघरा से निकलने वाली पत्रिका सजग प्रहरी का लोकार्पण किया गया।

Share This Article