गुमशुदगी

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव से एक महिला दरभंगा के लिए निकली लेकिन दरभंगा नहीं पहुंच सकी. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन महिला का कहीं अता पता नहीं चल सका.

- Sponsored Ads-

गुमशुदगी 2

वही गायब महिला के पति चिरंजीवीपुर गांव निवासी विजय शंकर सिंह ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन किसी बन्धु को यह महिला मिले कृप्या 8384015960*9304333201 पर सम्पर्क कर सूचना दे। उन्हे सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article