समस्तीपुर में डायमंड रिसॉर्ट एंड होटल का भव्य उद्घाटन

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर : ज़िलें के आमना नगर, दादपुर मे ज़िलें के चर्चित समाजसेवी आले नबी के डायमंड रिसोर्ट एन्ड होटल का भव्य उद्घाटन समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,एमएलसी डॉ तरुण कुमार, नगर निगम की मेयर अनीता राम,उप मेयर रामबालक पासवान,जिला निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार मंडल और राजद के प्रदेश महासचिव फ़ैज़ूर रहमान फैज़ आदि ने संयुक्त रूप से केक काट कर किया। इस अवसर पर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की आले नबी ने शहर से नज़दीक सभी सुविधाओं से सुसज्जित एक उम्दा रिसोर्ट का स्थापना किया है जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह के विवाह भवन और होटल की काफी जरूरत थी ।उन्होंने आशा व्यक्त की के आले नबी इस इलाके के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करेंगे।वही एमएलसी डॉ तरुण कुमार ने कहा कि आले नबी ने इस क्षेत्र के लोगों को शादी विवाह और ठहरने को लेकर बेहतर सुविधाओं से सुजज्जित यह रिजॉर्ट और होटल की स्थापना की है जिससे इस इलाके के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक है। इसी तरह मेयर अनीता राम ने कहा कि शहर की भीड़ भाड़ से दूर डायमंड रिसॉर्ट एंड होटल की स्थापना इस इलाके के लोगों की जरूरत थी जिसे आले नबी ने महसूस किया जिसके लिए वो बधाई के पात्र हैं।जबकि राजद के प्रांतीय नेता फ़ैज़ूर रहमान फैज ने कहा कि आले नबी ने विवाह भवन और होटल की स्थापना कर इस क्षेत्र को न सिर्फ विकसित करने का काम किया है बल्कि इस क्षेत्र के लोगों को एक अनमोल तोहफा भी दिया है।

समस्तीपुर में डायमंड रिसॉर्ट एंड होटल का भव्य उद्घाटन 2उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विवाह समारोहों के लिए उपयुक्त स्थान की कमी एक बड़ी समस्या है।विवाह भवनों में आधुनिक सुविधाएं होती है जो समारोह को सुविधाजनक और आरामदायक बनाती है।जबकि डायमंड रिसॉर्ट एंड होटल के संचालक आले नबी ने उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि यहां के लोगों की मांग पर उन्होंने यह प्रयास किया है। वोह इस इलाके के लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे।इस अवसर पर आफताब अहमद,सय्यद इमाम रिज़वी,आर कौशलेन्द्र, अंजनी कुमार सिन्हा,ठाकुर विक्रम सिंह एडवोकेट,तमन्ना खान, संजय कुमार बबलू एडवोकेट, अमित गुंजन,नीलेश कुमार, अमानुल इस्लाम सैफ, तन्वीरुल इस्लाम,बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज़ के सचिव तैयब परवेज़,अंजुम असगर,रज़िउल इस्लाम रिज्जू, डॉ सफ़दर इमाम,वीरेंद्र महतो मुन्ना, एसएम मोनज़ीर अली,विनोद कुमार गुप्ता, कमल किशोर, मज़हरुल इस्लाम, विजय कुमार शर्मा,समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे!

Share This Article