प्रेमी की तलाश में पटना से हरनौत पहुंची प्रेमिका, दो दिन से भूखे प्यासे घर के बाहर कर रही है प्रेमिका का इंतजार

DNB Bharat Desk

 

प्रेमी समेत पूरा परिवार घर में ताला लगाकर हुआ फरार, कल्याण बीघा थाना क्षेत्र की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

कहते हैं प्यार किसी का मोहताज नहीं होता प्यार में पड़े लोगों को ना तो घर परिवार की फिक्र होती है ना ही समाज की। एक ऐसा ही मामला  कल्याण बीघा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के बराह गांव का है जहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी को ढूंढते हुए पटना से प्रेमी के गांव बराह पहुंच गई।

- Sponsored Ads-

प्रेमी की तलाश में पटना से हरनौत पहुंची प्रेमिका, दो दिन से भूखे प्यासे घर के बाहर कर रही है प्रेमिका का इंतजार 2प्रेमिका जैसे ही प्रेमी के घर पहुंची उसके बाद परिजन घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई है।प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के मुख्य दरवाजे के बाहर सज सवरकर दुल्हन की रूप में दो दिन से भूखे प्यार से अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है।

प्रेमी की तलाश में पटना से हरनौत पहुंची प्रेमिका, दो दिन से भूखे प्यासे घर के बाहर कर रही है प्रेमिका का इंतजार 3प्रेमिका मंजूषा कुमारी ने बताया कि पिछले 3 साल से मोबाइल पर बात करने के दरमियान ने धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आगे और उसी दरमियान दोनों में प्यार का परवान चढ़ा।

प्रेमी की तलाश में पटना से हरनौत पहुंची प्रेमिका, दो दिन से भूखे प्यासे घर के बाहर कर रही है प्रेमिका का इंतजार 4जिसके तीन माह पूर्व जगदंबा स्थान करौटा मंदिर में भगवान को साक्षी मानते हुए शादी रचाई थी। शादी के बाद प्रेमी घर लेने ले जाने की बात को लेकर टालमटोल करने लगा इसके बाद प्रेमिका खुद प्रेमी के घर आ गई और धरने पर बैठ गई।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article