कोरोना से निपटने के लिए वीरपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया मौक डील

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में कोरोना ने दस्तक दे दिया है। जिस से वीरपुर में स्वाथ्य विभाग के प्रबंधक आनंद ईश्वर पी एम डब्लू सदानंद सिंह,डब्लू एच ओ के अमरेश कुमार, पूर्व वीडियो अरुण कुमार निराला, कोरोना लैव टेंक्निशीयन शिलबंत कुमार,एम टी रामा नंन्द कुमार ने संयुक्त रूप से सोमवार को कोरोना से संबंधित मौक डील को किया।

मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि पिछले कोरोना से अत्यधिक खतरनाक कोरोना है। कोरोना ने बेगूसराय में दस्तक दे दिया है। इसलिए संभावित खतरों से निपटने के लिए पूर्व तैयारी किया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय वीरपुर संवादाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article