खगड़िया: परबत्ता में गूंजा सम्राट चौधरी का बिगुल – कहा परबत्ता विधानसभा में चुनाव बाबुलाल सौर्य नहीं लड़ रहा है सम्राट चौधरी

DNB Bharat Desk

खगड़िया जिले के मेहदीपुर में शनिवार को एनडीए की जनसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व सांसद कविता सिंह, सांसद राजेश वर्मा और लोजपा प्रत्याशी बाबुलाल सौर्य ने मंच साझा कर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। सभा में हजारों की भीड़ उमड़ी, जहां “फिर एक बार एनडीए सरकार” और “हेलिकॉप्टर छाप को जिताओ” के नारे गूंजते रहे।उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि परबत्ता उनके लिए चुनाव क्षेत्र नहीं, परिवार है।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: परबत्ता में गूंजा सम्राट चौधरी का बिगुल - कहा परबत्ता विधानसभा में चुनाव बाबुलाल सौर्य नहीं लड़ रहा है सम्राट चौधरी 2उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विकास हमारा, श्रेय लेने चले हैं कोई और।” चौधरी ने दावा किया कि अगुवानी-सुल्तानगंज पुल पूरी तरह लोहे का बनेगा और परबत्ता में हर परिवार तक विकास पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि परबत्ता बंपर जीत दर्ज करेगा क्योंकि जनता समझ चुकी है कि विकास कौन करता है और वादा कौन तोड़ता है।पूर्व सांसद कविता सिंह ने कहा कि जनता अब भरोसे की राजनीति चाहती है, बदलाव की नहीं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर गांव में सड़क, बिजली और शिक्षा की सुविधा पहुंचाई है।

खगड़िया: परबत्ता में गूंजा सम्राट चौधरी का बिगुल - कहा परबत्ता विधानसभा में चुनाव बाबुलाल सौर्य नहीं लड़ रहा है सम्राट चौधरी 3सिंह ने लोगों से अपील की कि “हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाएं, ताकि विकास की रफ्तार और तेज हो।”खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि “धोखेबाज नेताओं को जनता अब सबक सिखाएगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के उम्मीदवार जनता को बरगला रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी जमानत जब्त होगी। वर्मा ने कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व में लोजपा (रामविलास) बिहार में नई दिशा दे रही है।वहीं लोजपा प्रत्याशी बाबुलाल सौर्य ने तीखा हमला करते हुए कहा, “ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे राजद प्रत्याशी ने डंसा नहीं।”

खगड़िया: परबत्ता में गूंजा सम्राट चौधरी का बिगुल - कहा परबत्ता विधानसभा में चुनाव बाबुलाल सौर्य नहीं लड़ रहा है सम्राट चौधरी 4उन्होंने कहा कि जनता अब ऐसे नेताओं से तंग आ चुकी है जो चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं। सौर्य ने कहा कि वे जनता के सेवक हैं और हर काम जनता के आदेश से करेंगे।जनसभा के अंत में “सम्राट चौधरी जिंदाबाद” और “चिराग पासवान अमर रहें” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। नेताओं ने परबत्ता की जनता से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की। सभा ने साफ संकेत दिया कि परबत्ता की जनता अब विकास और स्थिरता के पक्ष में एकजुट हो चुकी है।

Share This Article