Header ads

समस्तीपुर: जन सुराज की बढ़ती लोक प्रियता से भाकपा माले घबरा गई  है तथा उनके पसीने छूटने लगे है – जमशेद आदिल सोनू

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:वारिसनगर विधानसभा छेत्र के मथुरापुर निवासी युवा नेता सह जन सुराज पार्टी के स्टेट वर्किंग कमिटी के सदस्य जमशेद आदिल सोनू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जन सुराज की बढ़ती लोक प्रियता से भाकपा माले घबरा गई  है तथा उनके पसीने छूटने लगे है।जन सुराज पार्टी की लोकप्रियता भाकपा माले को अच्छा नही लग रहा है।इसलिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के कार्यक्रम में तोड़फोड़ किया गया।

भाकपा माले ने अपने गुंडे को भेज कर उपद्रव मचाने का काम किया है।जमशेद आदिल सोनू ने कहा कि 4 नवंबर 2024 को तरारी के पिरो नगर पंचायत में जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती एक नुक्कड़ सभा कर रहे थे इसी बीच भाकपा माले के कुछ कार्यकर्ता आ धमके और वहाँ लगे हुए बैनर पोस्टर और झंडे को उखाड़ फेंकना शुरू कर दिया तथा प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किये जा रहे नुक्कड़ सभा मे खलल डालने का काम किया है।

- Advertisement -
Header ads

समस्तीपुर: जन सुराज की बढ़ती लोक प्रियता से भाकपा माले घबरा गई  है तथा उनके पसीने छूटने लगे है - जमशेद आदिल सोनू 2प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमशेद आदिल ने बताया कि जन सुराज पार्टी के लोकप्रियता से भाकपा माले घबरा गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाकपा माले ने जन सुराज पार्टी के झंडे को उखाड़ फेंकने का काम किया है उन्हीने अनुचित काम को अंजाम दिया है।उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी अपार बहुमत से अधिक से अधिक सीटों पर कब्ज़ा जमाएगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article