महागठबंधन ने ऐसे धरतीपुत्र को अपना उम्मीदवार बनाया है जो दियारे के धरती में जन्म लेकर और दिन रात गरीबों के सेवा में लगा रहता है – शत्रुघन प्रसाद सिंह  

DNB Bharat Desk

 

प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप विवाह भवन में महागठबंधन कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित किया गया

डीएनबी भारत डेस्क

इंडिया गठबंधन ने सोच समझ कर एक ऐसे धरतीपुत्र को अपना उम्मीदवार बनाया है जो दियारे के धरती में जन्म लेकर और दिन रात गरीबों के सेवा में लगा रहता है,ये बछवाड़ा के साथ-साथ बेगूसराय के लिए गर्व की बात है उक्त बातें महागठबंधन की जीवी बैठक के दौरान मंगलवार को पुर्व सांसद सह राज्य परिषद सदस्य शत्रुध्न प्रसाद सिंह ने बछवाड़ा में कही।

- Sponsored Ads-

महागठबंधन ने ऐसे धरतीपुत्र को अपना उम्मीदवार बनाया है जो दियारे के धरती में जन्म लेकर और दिन रात गरीबों के सेवा में लगा रहता है – शत्रुघन प्रसाद सिंह   2उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं की भ्रष्ट्राचारी को जेल भेजने का काम करेंगे,जबकि सबसे भ्रष्ट्र भारत के प्रधानमंत्री खुद है।उन्होने विभिन्न कम्पनियों के यहां इंडी व सीबीआई के छापेमारी कराने की धमकी दिलाकर एक लाख ग्यारह हजार करोड़ रूपये लेने का काम किया है।

महागठबंधन ने ऐसे धरतीपुत्र को अपना उम्मीदवार बनाया है जो दियारे के धरती में जन्म लेकर और दिन रात गरीबों के सेवा में लगा रहता है – शत्रुघन प्रसाद सिंह   3हम ऐसा भ्रष्ट्र प्रधानमंत्री नहीं देखे हैं जो अपने फायदे के लिए संविधान को बदलने की साज़िश कर रहा है। इन्होने किसान,मजदुर व युवाओं से इनके अधिकार छीनने का काम कर रहा है, जो महागठबंधन कभी नहीं होने देगा। बिहार मुख्यमंत्री जो सत्रह वर्षों में नहीं कर सका वो तेजस्वी यादव ने मात्र सत्रह महीने में कर दिखाया।

महागठबंधन ने ऐसे धरतीपुत्र को अपना उम्मीदवार बनाया है जो दियारे के धरती में जन्म लेकर और दिन रात गरीबों के सेवा में लगा रहता है – शत्रुघन प्रसाद सिंह   4कार्यक्रम को राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव,शशि शेखर राय,कुमार रुपेश यादव,सरिता राय,राधा देवी आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर हमारी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता विभिन्न पंचायत में महागठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय के पक्ष में प्रचार प्रसार में जुट गई है।

महागठबंधन ने ऐसे धरतीपुत्र को अपना उम्मीदवार बनाया है जो दियारे के धरती में जन्म लेकर और दिन रात गरीबों के सेवा में लगा रहता है – शत्रुघन प्रसाद सिंह   5उन्होंने कहा भाजपा के द्वारा ढाई सौ लोगों का टिकट का लिस्ट जारी किया है जिसमें डेढ़ सौ ऐसे लोग हैं जो भाजपा के सदस्य नहीं हैं। वो कांग्रेस, टीएमसी या फिर अन्य दल से है। आज सीबीआई व इंडी के बल पर भाजपा चार सौ पार का नारा लगा रहा है जो लोकतंत्र का अपमान है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता व मंच संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि शेखर राय ने किया।

महागठबंधन ने ऐसे धरतीपुत्र को अपना उम्मीदवार बनाया है जो दियारे के धरती में जन्म लेकर और दिन रात गरीबों के सेवा में लगा रहता है – शत्रुघन प्रसाद सिंह   6मौके पर राजद जिला महासचिव अरुण यादव,पुर्व प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, बलराम निषाद, प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, महिला नेत्री फुल कुमारी,सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य राजेन्द्र चौधरी,अंचल मंत्री भुषण सिंह,प्रमीला सहनी,राधा देवी,सीता राय,सुजीत सहनी,वीणा देवी,सीपीएम राज्य परिषद सदस्य रत्नेश झा,राम भजन सिंह,सुरेश यादव,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी,सीताराम यादव,जगदीश राय उर्फ मुन्ना यादव,प्रशांत कुमार,अरुण कुमार मित्र, धमेन्द्र यादव,राजेश शर्मा,सत्यम कुमार,अवध किशोर चौधरी समेत विभिन्न पंचायत के महागठबंधन के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article