खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में क्रिकेट देखने के दौरान मारपीट कर एक युवक को जख्मी कर दिया। बताते चलें कि बरियारपुर पश्चमी में शुक्रवार की दोपहर गांव में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। जहां मैच देखने बरियारपुर पश्चिम गांव निवासी मो. टुनटुन का पुत्र मो.अमीर गया। मैच के दौरान परोस के ही कुछ युवक पुर्व से घात लगाते बैठा था। जैसे ही उक्त युवक खेल देखने पहुंचा वही परोस के युवको ने पहले क्रिकेट बॉल से मारा फिर विरोध करने पर लाठी डंडा लेकर मारने लगा। इसी बीच उन्हीं युवकों में से एक युवक द्वारा धारदार दबिया से सर पर प्रहार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने खोदावनपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है, थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले कि जांचोपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्यवाही की जाएगी।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नितेश कुमार गौतम 

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 2

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 3

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 4

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 5

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 6

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 7

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 8

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 9

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 10

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 11

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 12

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 13

खोदावंदपुर में धारदार दबिया से प्रहार कर युवक किया जख्मी, पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार 14

Share This Article