शराबबंदी सभी दलों की सहमति से की गई, इसे सफल बनाना सबकी जबावदेही – उपेंद्र कुशवाहा
डीएनबी भारत डेस्क
बीती शाम जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अचानक बेगूसराय पहुंचे। कुशवाहा बेगूसराय के डंडारी प्रखंड के बलहा गांव निवासी अरुण महतो के घर पहुंचे एवं मुलाकात की। विदित हो कि बीते दिनों अपराधियों ने अरुण महतो के पुत्र नीतीश की अपहरण कर हत्या कर दी थी। कुशवाहा ने परिवार के लोगों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर अपराधियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सभी दलों की सहमति से की गई है। शराबबंदी सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि हरेक लोगों की जिम्मेदारी है। सरकार पर आरोप लगाने के बजाय अगर लोग शराबबंदी में सहयोग करें तो बेहतर होगा। बेगूसराय में उद्घाटन से पहले पुल गिरने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है। अगर कुछ भी गलत हुआ है तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)