पाकिस्तान में आतंकी हमला, आतंक निरोधी विभाग समेत थाना पर किया कब्जा

0

डीएनबी भारत डेस्क

आतंकवादियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान अब खुद उनका शिकार होने लगा है। इसका ताजा उदाहरण है पाकिस्तान में आतंकवादियों के द्वारा थाना पर कब्जा करना और सेना के जवानों की हत्या समेत कई जवानों को बंधक बनाना। खबर आ रही है कि उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने बन्नू छावनी में आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) पर हमला कर कई जवानों की जान ले ली जबकि एक सूबेदार मेजर समेत करीब 9 जवानों को बंधक बना लिया है।

Midlle News Content

खबरों के मुताबिक आतंकियों ने अफगानिस्तान जाने के लिए रास्ता की मांग को लेकर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर सीटीडी मुख्यालय पर हमला कर दिया और अपने कई साथियों को मुक्त कराते हुए पूरी भवन पर कब्जा कर लिया। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, इन आतंकियों ने अफगानिस्तान जाने के लिए एक सुरक्षित रास्ते की मांग की है। सीटीडी बिल्डिंग से जुड़ी फोन लाइन को काट दिया गया है।

वहीं, टीटीपी ने नागरिकों को शरिया का पालन करने वाले पम्पलेट भी बांटे। इससे पहले 15 दिसंबर को टीटीपी लड़ाकों और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच सीमा पार से झड़प हुई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस के मुताबिक एक अन्य घटना में दक्षिणी वजीरिस्तान में थाने पर हमले में कम से कम चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -