भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 62 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य जांच

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में बृस्पतिवार को परिवार नियोजन दिवस और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गई। मौके पर उपस्थित डॉ राजकमल के देखरेख में एलटी फिरोज आलम एएनएम रंजू, शर्मिला, सरिता, चांदनी व गुंजन के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए कूल 62 गर्भवती महिलाओं का एएनसी,ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप,बीपी हार्ट बीट आदि की जांच की गई।

जांचोपरांत चिकित्सकों ने कहा कि प्रसव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत जांच करानी चाहिए। समय पर जांच कराने से किसी भी प्रकार की परेशानी का शुरुआती दौर में ही पता चलने पर उसका समाधान हो जाता है। वहीं स्वास्थ्य जांच के दौरान शिविर में उपस्थित चिकित्सको द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न तरीकों को भी समझाया गया साथ ही ज़रुरी चिकित्सा परामर्श भी दिये गए।

शिविर में उपस्थित योग्य दम्पत्तियों को परिवार नियोजन की दवाई भी दी गई। साथ ही उक्त अवसर पर शिविर में उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, एल्बेंडाजोल की गोली सहित ओआरएस दी गई।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article