बेगूसराय में अपराधियों ने छात्र पर किया जानलेवा हमला,तीन छात्र घायल,एक की स्थिति नाजुक
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बीती रात एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए तीन छात्रों पर जानलेवा हमला किया है जिसमें एक छात्र बुरी तरह घायल है एवं दो अन्य छात्रों को भी चोट आई है।
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ,जहां प्रेम कुमार नामक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है । घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया एनएच- 31 की है । पीड़ित छात्रों की पहचान पोखरिया निवासी प्रेम कुमार एवं राजकुमार के रूप में की गई है ।
पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है की मोहल्ले के ही सुजीत कुमार, कुंदन कुमार , छोटू कुमार अपने लगभग एक दर्जन साथियों के साथ पहुंचा और उस वक्त उन सभी छात्रों का अपहरण कर लिया जब वह होटल पर नाश्ता के लिए गए थे।
फिर उन्हें ले जाकर एक सुनसान इलाके में लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से जमकर पिटाई की और मरणासन्न हालात में बाईपास के किनारे फेंक दिया। पीड़ित छात्रों का आरोप है कि आरोपियों के द्वारा दो लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी इसे नहीं देने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
साथ ही साथ अपराधियों ने दो छात्रों का मोबाइल भी छीन लिया है । हालांकि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी छात्रों को इलाज के लिए भर्ती कराया है । फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है ।
बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट