बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना अंतर्गत पति ने अपने ही पत्नी को पायल देने के बहाने बुलाकर धारदार हथियार से निर्मम तरीके से किया हत्या

DNB BHARAT DESK

वीरपुर थाना क्षेत्र के भवान्दपुर पंचायत के वार्ड नं 12 कुशल टोल की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र के भवान्दपुर पंचायत के वार्ड नं 12 कुशल टोल में मंगलवार को देर रात में  पति ने अपने ही पत्नी को पायल देने के बहाने बुलाकर धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार, पुलिस पदाधिकारी विरेंद्र कुमार, पुलिस पदाधिकारी प्रियंका अर्श, पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात करते हुए शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना अंतर्गत पति ने अपने ही पत्नी को पायल देने के बहाने बुलाकर धारदार हथियार से निर्मम तरीके से किया हत्या 2घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों समेत पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि समाज में गरीब होना अभिशाप है यह सुनने को मिल रहा था।आज देखने को भी मिला है। इसका मतलब पुछने पर लोगों ने बताया कि भवानान्दपुर पंचायत में दो पंचायत समिति सदस्य हैं जिसमें से एक प्रखंड प्रमुख तो दुसरे उप प्रमुख और तिसरे में मुखिया जी भी हैं। उक्त लोगों को रहते हुए ना तो एक भी लोग गवाह बनने के लिए तैयार हुए ना ही शव उठाने के लिए एक गारी की व्यवस्था इन लोगों से हो सका।थक हार कर शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्र में गस्ती करने वाली गाड़ी से ले गयी। घटना स्थल पर मौजूद लोग यह भी कह रहे थे कि गरीब लोगों को देखने वाला कोई नहीं है यहां।

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना अंतर्गत पति ने अपने ही पत्नी को पायल देने के बहाने बुलाकर धारदार हथियार से निर्मम तरीके से किया हत्या 3शव की पहचान भवानान्दपुर पंचायत के वार्ड नं 8 के स्वर्गीय दुखन मोची के लगभग 22 वर्षीय पुत्री चमचम देवी के रूप में किया गया है। घटना को लेकर चमचम की मां सुखनी देवी ने पुलिस को आवेदन देते हुए कहा है कि चमचम के पति मधुरापुर बिचला टोल वार्ड नं 21 के निवासी रमेश मोची से पांच साल पूर्व चमचम की शादी हुआ था।कुछ दिनों के बाद पता चला कि रमेश शादी सुदा है और तीन बच्चे भी हैं। जिससे चमचम कुछ दिनों से यहां रह रही थी।आज रमेश आया और पायल देने के बहाने बुलाकर हत्या कर दिया है।

बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना अंतर्गत पति ने अपने ही पत्नी को पायल देने के बहाने बुलाकर धारदार हथियार से निर्मम तरीके से किया हत्या 4घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने अपने ही नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी हंता को मधुरापुर स्थित घर पर से गिरफतार कर लिया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चमचम के पति रमेश ने घटना को अंजाम देने से संबंधित बातों को सुकारते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू को जहां फेंका था को बरामद कर लिया है। थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने यह भी बताया कि पुछ ताछ में पत्नी हंता ने बताया कि परीवारीक कल्ह और चमचम को दुसरे से एंटेंगील होने से संबंधित बातों को बताया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article