जीविका के कैडर दीदीयों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया चौथम प्रखंड में जीविका कार्यालय में पदस्थापित बीपीएम की कार्यशैली से तंग आकर जीविका के कैडर दीदियो द्वारा  विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ प्रखंड इकाई चौथम के द्वारा चौथम प्रखंड के करवामोर चौक से चौथम बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक विशाल प्रदर्शन किया पैदल मार्च में वही चौथम COको मांग पत्र भी सौपा

जीविका के कैडर दीदीयों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन 2फिर परियोजना क्रियान्वयन कार्यालय चौथम मै जीविका दीदीयों द्वारा पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया फिर बीपीएम को मांग पत्र भी सोपा हालांकि इस प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खगड़िया जिला सचिव कॉमरेड  प्रभाकर प्रसाद सिंह एवं एनएसयूआई की जिला अध्यक्ष नितिन पटेल ने भी अपना समर्थन देकर पैदल मार्च में शामिल रहे।

- Sponsored Ads-

जीविका के कैडर दीदीयों ने अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन 3प्रदर्शन कर रही जीविका दीदीयों समेत आदि ने बताया कि प्रखंड जीविका बीपीएम जीविका दीदीयों को अकारण ही बदसलूकी व नियोजन रद्द करने की धमकी देती हैं।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article