मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया सम्मानित

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश राय ने बिहार मैट्रिक बोर्ड 2023 के परीक्षा में अंदर टॉपटेन में जगह बनाने के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। डॉ. राय ने श्री दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय मेंघौल पहुंचकर वहां के स्टेट टॉपर छात्र सुधांशू कुमार तथा टॉपर में जगह बनाने से चूक गए 471 अंक लाने वाले राजा कुमार व 469 अंक लाने वाले राजीव रौशन को अंगवस्त्र कलम डायरी और माला देकर सम्मानित किया।

Midlle News Content

इस मौके पर डॉ. राय ने कहा बेगूसराय की मिट्टी मेधा के क्षेत्र में उर्वर है। शिक्षकों की कड़ी मेहनत और छात्रों के परिश्रम से मैट्रिक परीक्षा में सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया है। दुर्गा उच्च विद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है। सुधांशू ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से विद्यालय परिवार व शिक्षक समाज का गौरव बढ़ाया है। माध्यमिक शिक्षक इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। उन्होने प्रधानध्यापक मधुसुदन पासवान व उनके टीम को साधुवाद देते हुए सुधांशू एवं उसके साथियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

मौके पर संघ के जिला सचिव रंजीत कुमार , प्रमंडलीय सचिव डॉ, मुकेश कुमार सिंह , अनुमंडल सचिव मनोज कुमार , प्रखंड सचिव विनोद कुमार , प्रधानध्यापक मधुसूदन पासवान , शिक्षक न्यूटन कुमार , सुधांशू के पिता दिनेश कुमार , माता कुमकुम देवी , मामा मदन कुमार सिंह , राजा के पिता दशरथ चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय संवादाता नीरज कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -