युवा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में बछवाड़ा विधान सभा से राजद प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने की गयी मांग

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अरवा पंचायत के सामुदायिक भवन में रविवार को बछवाड़ा विधानसभा के युवा राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मेहता ने किया। वहीं बैठक का संचालन युवा प्रखंड राजद के विकास पासवान ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश उपस्थित थे ।

बैठक के दौरान राजद युवा कार्यकर्ताओं ने बछवाड़ा विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल का प्रत्याशी हो इसकी मांग करते हुए कार्यकर्ताओ ने कहा कि एक कमिटी बनाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर प्रस्ताव रखा जाएगा। साथ ही बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में राजद कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से पंचायत स्तर तक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया ।

Midlle News Content

मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रूपेश ने कहा कि आज हम लोग निरंतर सभी बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे, पार्टी में जो वरिष्ठ कार्यकर्ता है उनसे मिलकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। साथ ही अगले साल विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ डटे रहने पर बल दिया गया।

बैठक में बछवाड़ा, मंसूरचक, भगवानपुर में डिग्री कॉलेज के साथ महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना हो, इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओ के द्वारा बछवाड़ा विधानसभा का पद यात्रा प्रारंभ किया जायगा। जिसमें बालन नदी एवं बाया नदी की उड़ाही,वृक्ष लगाओ प्रयावरण बचाओ अभियान चलाने तथा 24 सितंबर को बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना में प्रशासन विरोध मुख मुद्दा रहेगा। बैठक के दौरान तेजस्वी यादव के कार्यक्रम पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कुमार रुपेश यादव ने युवा कार्यकर्ताओं के जोश और जज्बा का सराहा तथा कहा कि उक्त समस्याओं के लिए हम आप सबके साथ मिलकर संघर्षरत रहेंगे।

बैठक में प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ सचिव रवि नंदन सिंह,राजद जिला उपाध्यक्ष मो नसीमुद्दीन, जिला महासचिव अरुण यादव, प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ सचिव उपेंद्र यादव, मंसूरचक राजद प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक, बछवाड़ा  प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा,जकाउल्ला खान,विपिन राम, सद्दाम हुसैन ,दीपक राय, नीतीश कुमार यादव, सुजीत कुमार, गौरव दास, राजकुमार महतो, तौफीक आलम, अभिषेक यादव, दिलीप यादव, संजय राय, चंदन राय, नीरज राय, संतोष यादव ,प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार, श्री प्रकाश, पप्पू कुमार राय, सूरज कुमार यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -