झाझा स्टेशन पर पिस्टल और देशी कट्टा समेत 12 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, युवक ने बताया कि वह…
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने और नव वर्ष के उपलक्ष्य में बिहार में शराब का अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर लखीसराय पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान आज झाझा स्टेशन पर रूटीन जांच के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ पुलिस एक युवक गिरफ्तार कर लिया। रेल पुलिस के अनुसार झाझा स्टेशन पर रेल पुलिस रूटीन जांच कर रही थी तभी एक युवक भागते हुए दिखाई दिया जिसे जवानों ने पकड़ा और तलाशी के दौरान युवक के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 12 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन एवं एक खोखा बरामद हुआ। इसके साथ ही युवक के पास से पुलिस की फर्जी आर्म्स लाइसेंस भी मिला।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए जसीडीह गया था जहां से उसे वापस कर दिया गया और वह वापस लौट रहा था। गिरफ्तार युवक की पहचान रोहतास जिला के काराकाट थानांतर्गत गोरस परासी निवासी मनीष के रूप में की गई। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है तत्पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लखीसराय से सरफराज आलम