योग साधक के लिए साधना पद्धति एवं रोगियों के लिए औषधि है – योगाचार्य

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बीहट में दसवीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आइओसीएल एल एंड टी, बरौनी पीएचसी बरौनी एवं मैदावभनगामा दुर्गा स्थान परिसर सहित कई अन्य प्रमुख स्थानों में शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन किया गया । वेदांग योग शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान मैदाबभनगामा तथा भारतीय जागृति मिशन के तत्वावधान में योग शिविर संचालक योग गुरु राजाराम गुप्ता, आइओसीएल बरौनी में प्रशिक्षक अशोक कुमार, पीएचसी बरौनी में प्रशिक्षक प्रधान लिपिक अनिल कुमार पासवान मैदा बभनगामा में योगाचार्य, योगगुरु एवं योग प्रशिक्षक ने कहा योग साधक के लिए साधन पद्दति है आमष लोगों के लिए जीवन पद्धति है एवं रोगियों के लिए औषधि है ।

Midlle News Content

इस अवसर पर मैदा बभनगामा में मुख्य अतिथि बरौनी थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि रजनीश कुमार ने कहा योग करने से तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है एवं शरीर पर किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। साथ ही कहा कि संध्या के बाद भोजन नहीं करने से बहुत सी दैहिक ताप मिट जाता है। कहा महिला एवं पुरुष को किसी भी उम्र में योग करना चाहिए। जहां सुबह शाम योग करने से मनुष्य को लाभ होता है एवं मानसिक संतुलन ठीक रहता है। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी ने शिविर मे उपस्थित विद्यालय के बच्चों को योग करने की सलाह दी।

शिविर में योग गुरु राजाराम गुप्ता द्वारा प्राणायाम कपालभाति भस्त्रिका अनुलोम विलोम सकंधचालान , कटीचालान,  घटना सचालान तदासन ,वृक्षासन , पाद हस्तना , पवनमुक्तान भुजंगासन आदि आसन किया गया । इस अवसर पर एल एंड टी आइओसीएल बरौनी में आरसीएम राजू कुमार सिंह, एच आर संदीप सिंह, लेखापाल मनीष कुमार, ईएचएस मुकेश कुमार, राममूर्ति, विवेक कुमार सिंह, पीएचसी बरौनी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा,बीएचएम संजय कुमार, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, बीएएम लाल मोहन, बीसीएम रानी कुमारी, मैदा बभनगामा में मुखिया मनोज कुमार चौधरी, संजीव कुमार, राम बच्चन पंडित, नीतीश कुमार ,रामबली चौधरी, सांदीमन पाठक ,अशोक यादव ,नरेश महतो ,रामानंद महतो, धनंजय कुमार,  मोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -