बछवाड़ा बिस्कोमान भवन में कड़ाके की ठण्ड में खाद के लिए दिन भर बैठे रहे किसान, नही पहुंचे पदाधिकारी

0

किसानो ने बताया कि विगत एक सप्ताह से प्रत्येक दिन हमलोग सुबह बिस्कोमान कृषक केऩ्द्र पर आते हैं। शाम के समय बिना खाद लिए खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है जबकि विगत एक सप्ताह पुर्व हमलोग आधार कार्ड बिस्कोमान केंद्र के पास जमा कर चुके हैं।

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगुसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से मंगलवार को युरिया खाद को लेकर बिस्कोमान कृषक सेवा केन्द्र बछवाड़ा पहुंचे किसानों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। रबी फसल पानी पटवन के साथ रसायनिक खाद की जरूरत होता है। लेकिन युरिया खाद के लिए किसानों को पांच से दस किलोमीटर पहुंचकर लम्बी लाईन लगाना पड़ता है। बावजूद किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पाता है। बिस्कोमान कृषक सेवा केन्द्र परिसर में युरिया खाद का इंतजार कर रहे किसान धनेश्वर राय, शंकर राय, रामप्रीत सिंह, अर्जुन साह, विनोद राय, ललन कुमार, कुशेश्वर पासवान, सुरेश राय, शोभा देवी, फुलवती देवी, कारी देवी, राम सखी देवी, सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी, दुखों देवी, अनिता देवी ने बताया कि बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में खाद बीज खुदरा बिक्रोताओ का कुल दुकान की संख्या 25 है। जहां दुकानदार द्वारा मनमाने कीमत पर युरीया खाद प्रति बैग चार सौ से पांच सौ रुपया में बेचा जा रहा है। साथ ही युरिया खाद के साथ जाइम या फिर नैनो युरिया साथ नैनो युरिया खाद जबरदस्ती दिया जाता है। किसानों ने बताया कि जब तक बिस्कोमान में युरिया खाद रहता है तब तक अन्य खुदरा बिक्रेता के द्वारा खाद रहते हुए दुकानदार के द्वारा बोला जाता है। कि खाद दुकान में नहीं है, लेकिन जैसे ही बिस्कोमान कृषक केन्द्र में खाद समाप्त होता है। दुकानदारों के द्वारा मनमाने दामों पर खाद बेचना शुरु कर देता है। किसानो ने बताया कि विगत एक सप्ताह से प्रत्येक दिन हमलोग सुबह बिस्कोमान कृषक केऩ्द्र पर आते हैं। शाम के समय बिना खाद लिए खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है जबकि विगत एक सप्ताह पुर्व हमलोग आधार कार्ड बिस्कोमान केंद्र के पास जमा कर चुके हैं।

बेगुसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -