चिरंजीवीपुर विद्यालय की अनियमितता की जांच करने पहुंचे विधायक व डीईओ ग्रामीणों ने अवैध उगाही का लगाया आरोप

खर्च किये गये राशि का लेखा जोखा प्रस्तुत करें एचएम् नहीं तो विभागीय कार्यवाही के साथ साथ सरकारी राशि गवन मामले में होगी प्राथमिकी दर्ज- बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय चकिया चिरंजीवीपुर में शनिवार को उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया। जब ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय में अनियमितता की जांच करने पहुंचे बछवाड़ा विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मेहता, जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मीला कुमारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी पूजा,जिला परिषद मनमोहन महतो,मुखिया प्रभात कुमार,पंचायत समिति सदस्य सिकंदर कुमार,पंसस प्रतिनिधि सुदर्शन कुमार विद्यालय पहुंचे।

विद्यालय परिसर पहुंचते ही कुछ ही समय में ग्रामीण व अविभावकों की भीड़ लग गयी। ग्रामीणों को आक्रोशित देख विद्यालय के एचएम ज्योति रंजन के द्वारा बछवाड़ा थाना की पुलिस को विद्यालय परिसर में बुलाया। जिससे स्थिति नियंत्रण में रहे। जांच करने पहुंचे पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के समझ विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिका, छात्र, छात्राओं समेत अविभावकों के द्वारा एचएम के खिलाफ शिकायत की झड़ी लगा लग गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय मे़ प्रधानाध्यापक के द्वारा मनमानी किया जाता है। छात्र छात्रो से नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका व छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा विकास के नाम पर लाखों रुपये का गवन किया जा रहा है। वही नवम् वर्ग कि छात्रा अंजली कुमारी,सोनाली कुमारी,आंचल कुमारी,मुस्कान कुमारी,प्रतिभा कुमारी,बिन्दु कुमारी, मनीषा कुमारी,निखहत प्रवीण ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित रहते हैं बावजूद हम लोगों को साइकिल की राशि नहीं दिया गया। जो छात्रा अनुपस्थित रहती है वैसे छात्रा को पहुंच पैरवी पर साइकिल की राशि दिया गया है। एचएम् के द्वारा नामांकन शुक्ल के रुप में 500 से 560 रुपया लिया जा रहा है। साथ नामांकन रसीद भी नहीं दिया जाता है।

Midlle News Content

उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में निर्मित शौचालय में तालाबंद करके रखा जाता है । जिस कारण हमलोगो को शौच के लिए खेत में जाना पड़ता है। वही विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका ने बताया कि हमलोगो को भी शौचालय का चाभी नहीं दिया जाता है। शौचालय का चाभी मांगने पर एचएम द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है।

जांच के दौरान विधायक समेत जनप्रतिनिधि के द्वारा आय व्यय समेत खेल का समान,स्मार्ट क्लास,मध्यान भोजन समेत शौचालय का जांच किया गया। जांच के दौरान स्थानीय विधायक ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन नहीं किया गया है। एचएम सरकारी राशि का दुरपयोग कर मनमानी तरीके से खर्च कर रहे हैं। जिसका लेखा जोखा विद्यालय में नहीं है। उन्होंने बताया कि शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे प्रतीत होता है कि शौचालय का उपयोग नहीं किया जाता है।

उन्होंने प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन कर विद्यालय में खर्च किये गये राशि का लेखा जोखा प्रस्तुत करें। ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्यवाही के साथ साथ सरकारी राशि गवन मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

मौके पर सुमन कुमार चौधरी,मनोज चौधरी,राजा कुमार राजू,सुनील सिंह,लक्ष्मी सिंह,अवधेश सिंह,टुनटुन सिंह,लक्ष्मण सिंह,विजय कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में अविभावक मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -