दूसरे चरण का मतदान शुरू, शुरुआती क्षणों में लोगों में दिख रहा उत्साह

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार की पांच लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। बांका, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज के मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद करना शुरू कर दिए हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो कुछ मतदान केन्द्र पर शाम 4 बजे खत्म होगा तो कुछ जगहों पर शाम 6 बजे।

Midlle News Content

इस बीच मतदान के शुरुआती क्षणों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कटिहार में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह 6 बजे से ही कतारबद्ध होना शुरू हो गए थे।

बिहार के सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 3 महिला उम्मीदवार समेत कुल 50 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 48 लाख 81 हजार 437 पुरुष मतदाता के साथ ही 45 लाख 14 हजार 555 महिला और 306 थर्ड जेंडर मतदाता सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -