सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक कटिहार में तो सबसे कम किशनगंज में हुआ मतदान, देखें प्रतिशत…

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग रही है और वे मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। पहले दो घंटे में बिहार के सभी पांच लोकसभा सीटों पर 9.84 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुबह 9 बजे तक किशनगंज में 7.59%, कटिहार में 13.75%, पूर्णिया में 9.36%, भागलपुर में 9 % और बांका में 9.5% मतदान हुआ है। आंकड़ों के हिसाब से कटिहार में सबसे अधिक मतदान हुआ है तो सबसे कम मतदान किशनगंज में। आपको बता दें कि बिहार के सभी पांच सीटों पर 3 महिला समेत कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनका भाग्य आज ईवीएम में कैद हो जायेगा।

 

- Sponsored -

- Sponsored -