18 वर्ष आयु पूरी करने वाले सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का दिया गया निर्देश
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर शनिवार को विशेष कैंप आयोजित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष उम्र पूरी करने वाले सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है।
अधिक से अधिक महिला वोटर की संख्या बढाने का निर्देश बीडीओ नवनीत नमन ने दिया। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने दायित्व के प्रति समर्पित रहें। पूरी तरह छानबीन के बाद ही मतदाता सूची से नाम हटाने की कार्रवाई शुरू करें। बीडीओ ने बताया कि इस दौरान प्रपत्र 6, 7 तथा 8 लिया जाना है।
पहली जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो जाएगी, वैसे लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना है। नाम तथा उम्र के सुधार में पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिए। मौके पर मिथिलेश चन्द्र झा सहित सभी बीएलओ मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट