विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बरौनी में दिलाई गई शपथ

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी में शुक्रवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें तम्बाकू, तम्बाकू उत्पादनों के सेवन नहीं करने का शपथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने दिलाया। उन्होंने कहा कि रोग किसी ना किसी कारण से होता है।

Midlle News Content

जिसमें प्रमुख रूप से संचारी और गैर संचारी रोग होता है। आगे उन्होंने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कहते हुए कहा कि तम्बाकू, तम्बाकू उत्पादनों का सेवन नहीं करें। तथा इससे अपने परिवार और पास-पड़ोस तथा समाज को इसके सेवन नहीं करने दें तथा उन्हें इसके सेवन नहीं करने को लेकर जागरूकता लायें।

मौके पर चिकित्सक डा स्निग्धा कुमारी, डा राधा कुमारी, डा अश्विनी कुमार,डा संगीता कुमारी, डा संगीता चतुर्वेदी, डा मोनिका कुमारी,डा पूजा, डा प्रदीप कुमार वर्मा, डा कविता कुमारी, डा सुनीता सिंह, डा अर्चना रानी, डा प्रमोद कुमार, डा अभिजीत सावन, डा अजय कुमार, प्रधान लिपिक अनिल कुमार पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, लेखापाल लाल मोहन, जीएनएम नितीन कुमार,सुमन कुमारी,

एएनएम संगीता कुमारी, एलटी मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार,कृति गौरव,किरण कुमारी, लिपिक प्रितम राम,मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुराग प्रियदर्शी, सोनू कुमार,मो अमीन, रामविनय कुमार,जयंती कुमारी, सभी सुरक्षा बल, एम्बुलेंस कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -