विश्व जल दिवस पर मैराथन दौड़ के माध्यम से जल संचय का दिया संदेश – सत्यप्रकाश
5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में 265 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
डीएनबी भारत डेस्क
विश्व जल दिवस के अवसर पर एल एंड टी बरौनी रिफाइनरी के तत्वावधान में रविवार को सुबह करीब साढ़े छः बजे बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप जुबली पार्क में 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ आयोजित कर जल संचय एवं जल संरक्षण को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया।5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में 265 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं मैराथन दौड़ को मुख्य अतिथि सह रिफाइनरी प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक सत्यप्रकाश, उपमहानिरीक्षक सीआईएसएफ एम के सिंह, कमांडेन्ट सीआईएसएफ युनिट बरौनी रिफाइनरी रविश कुमार, आरसीएम राजू सिंह ने छः बजकर 30 मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जल संचय सब आने वाली समय के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण साबित होगा। जल के बिना श्रृष्टि और संसार दोनों ही में से किसी की कल्पना नहीं की जा सकती है। अपने आने वाले कल और पीढीयों के लिए हमें आज ही सजग होना होगा। नहीं तो हम कल और आने वाले पीढीयों की सुरक्षा और उसकी बेहतर जीवन का कल्पना नहीं कर सकते हैं।यह कहने और कागज़ कोड़ों पर लिखने मात्र भर नहीं रह गई है। आज़ देंखें तो भारत में ही बेंगलुरु में जल की किल्लत हो गई है। इसलिए हमें काफ़ी सावधान होना होगा। इसके लिए हर घर हर व्यक्ति तक जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाना होगा।
उक्त बातें विश्व जल दिवस पर देश को संदेश देते तथा धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक सत्यप्रकाश ने व्यक्त किया। इस मौके पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक एम के सिंह और कमांडेन्ट सीआईएसएफ युनिट बरौनी रिफाइनरी रविश कुमार ने भी मैराथन दौड़ में शामिल हुए सीआईएसएफ, रिफाइनरी एवं एल एंड टी कर्मियों को संदेश देते हुए कहा। उन्होंने कहा यह संदेश केवल हम सबों तक के लिए सीमित नहीं है। जरूरी है इस संदेश को देश दुनिया में फैलाया जाय। ताकि हम विश्व में जलवायु परिवर्तन को लेकर सब सजग हों।हम सभी अपनी सहभागिता देकर इसे बचाए रखने में कामयाब हों सकें।
मालूम हो कि पृथ्वी के तीन तिहाई हिस्सों में जल वाली विश्व में जब जल का संकट आज़ ही छानें लगा है तो कल क्या ॽ होगा। कल किसने देखा है। इसलिए कल की चिंता आज़ ही दूर करनी शुरू कर देना चाहिए। वहीं 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में शामिल धावकों में गोकूल प्रथम, नितेश कुमार द्वितीय और सीटी एम जुबेर डी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में एच सी/ जीडी रामगोपाल प्रथम स्थान, इंस/एक्स शंभू प्रसाद द्वितीय तथा सीटी/ जीडी राहुल कुमार वीकेपीएल ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं सभी विजेताओं को उपस्थित मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।मौके पर डीसी एंड ऑल एल एंड टी स्टाफ आर सी एम राजू सिंह, एच आर एल एंड टी संदीप सिंह, सहायक मुकेश कुमार, सिविल हेड राममूर्ति सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट