वीरपुर पूर्वी पंचायत में तार के पेड़ में लगी आग, बाल बाल बचा गांव
डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 में मंगलवार को तेज पच्छुआ हवा के साथ तेज सूर्य की किरणों से सहमें अपने-अपने घरों में रह रहे लोगों को राह चलते राहगीरों ने जोर जोर से चिल्लाकर आवाज देते हुए कहा तार की पेड़ में आग लगा हुआ है तो लोगों ने जाना कि तार की पेड़ में आग लग गई है।
इस घटना की सूचना वीरपुर थाना को दिया गया जहां से एक एम टी बिहार अग्नि शमन सेवा विभाग की गाड़ी आई तो ग्रामीणों के सहयोग से बरी मुश्किल से दो घंटों में आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में पीड़ित किसान अभिषेक कुमार ने बताया कि तार की पेड़ में आग कैसे लगी इसका पता तो किसी को नहीं है।
आग लगने से आम, लीची आदि के कुछ पेड़ को नूकसान हुआ है। गनिमत रहा कि किसी के घर में आग नहीं लगी वर्ना लाखों रुपए समेत जान माल की क्षति हो सकती थी।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट