नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ शिक्षकों ने बछवाड़ा बीआरसी में किया प्रदर्शन

इस नियमावली पर विचार नहीं करती है तो बिहार के सभी शिक्षक बड़े आंदोलन का आगाज करते हुए सबसे पहले जाति आधारित गणना का बहिष्कार करेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बछवाड़ा के तत्वावधान में दर्जनों शिक्षको ने बेगुसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के बीआरसी भवन में मंगलवार को राज्य संघ के आह्वान पर शिक्षक नियुक्ति एवं सेवाशर्त नियमावली 2023 की प्रति जलाकर शिक्षकों ने विरोध जताया। साथ ही शिक्षको ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Midlle News Content

मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने कहा कि नई नियमावली बिहार के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा है। शिक्षकों को महागठबंधन सरकार से काफी उम्मीदें थी, खासकर तेजस्वी यादव से लेकिन अपने को सुशासन बाबू कहलाने वाले नीतीश कुमार शिक्षकों के साथ-साथ राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव का भी बेड़ा गर्क कर दिया। इस नियमावली को कैबिनेट से मुहर लगते ही शिक्षकों एवं शिक्षक अभ्यर्थियों के अंदर आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी। समय रहते यदि सरकार इस नियमावली पर विचार नहीं करती है तो बिहार के सभी शिक्षक बड़े आंदोलन का आगाज करते हुए सबसे पहले जाति आधारित गणना का बहिष्कार करेंगे।

कार्यक्रम में प्रखंड सचिव कृष्णकुमार बिदुर, प्रखंड कोषाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, राजकुमार राम, रामकल्याण सहनी संयुक्त सचिव संदीप कुमार, हेमंत कुमार दास, जितेन्द्र कुमार झा, देवेन्द्र पंडित जिला प्रतिनिधि सौरभ कुमार, दिनेश कुमार चौधरी, बलराम प्रसाद सिंह, मोहन कुमार , गौतम रजक, दिलीप कुमार राय, बबलू रजक, नीतू कुमारी, रानी कुमारी, भवानी कुमारी, नुपूर सिन्हा, अर्चना कुमारी, नीता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संध्या कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -