तेघड़ा विकास संधर्ष समिति ने “सम्मान आपके द्वार” कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

 

लोगों के आंदोलन की बदौलत ही आज रेल विभाग द्वारा तेघड़ा स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है – शशिभूषण भारद्वाज (संयोजक सह अधिवक्ता)

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के तेघड़ा में सम्मान आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को तेघड़ा विकास संघर्ष समिति के द्वारा “सम्मान आपके द्वार”   कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके तहत तेघड़ा स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिये विगत 15 वर्षों से चलाये जा रहे आंदोलन में निरंतर सहयोग करने वाले अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक तारकेश्वर प्रसाद सिंह को समिति सदस्यों की ओर से माला, चादर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Midlle News Content

मौके पर समिति के संयोजक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि लोगों के आंदोलन की बदौलत ही आज रेल विभाग द्वारा तेघड़ा स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है जो हम तेघड़ा वासियों के लिये बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि जितने लोगों ने इस आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का काम किया है उन सभी को समिति की ओर से सम्मानित करने का काम शुरू किया गया है। सचिव पवन ठाकुर ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा सबको विजय तिलक लगाकर खुशी का इजहार किया।

कौशल किशोर राय ने आंदोलन को सफल बनाने में योगदान करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर तेघड़ा विकास संघर्ष समिति  की ओर से तेघड़ा एनएच 28 पर गोलंबर/फ्लाईओवर के निर्माण एवं जल निकासी के लिये नाला निर्माण के लिये अगले आंदोलन का ऐलान किया गया। तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने इस सम्मान के लिये समिति के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर डॉ0 उग्रनारायण पंडित, रंधीर मिश्रा, डॉ0 मो0 शाहिद अकबरी, सरोज कुमार पासवान, अशोक कुमार ठाकुर, विनोद कुमार मिश्र उर्फ गोरे बाबा, रवि मिश्रा आदि मौजूद थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -