बिहार शरीफ अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम अभिषेक पलासिया की अगुआई में उप प्रमुख का हुआ चुनाव। प्रमोद राम बने हरनौत प्रखंड के नए उपप्रमुख

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा- दो महीना पूर्व हरनौत प्रखंड के उपप्रमुख अभिषेक कुमार के विरुद्ध ले गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को बिहार शरीफ अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया की अगुवाई में मतदान कराया गया। इस मतदान प्रक्रिया में कुल 22 पंचायत समितियां ने हिस्सा लिया। एक पंचायत समिति अनुपस्थित रहे।

Midlle News Content

इस दौरान अभिषेक कुमार को 10 मात्र प्राप्त हुआ जबकि प्रमोद राम को कल 12 मत प्राप्त हुआ। इस तरह से प्रमोद राम दो मतों से हरनौत प्रखंड के नए उप प्रमुख निर्वाचित हुए। नव निर्वाचित उपप्रमुख प्रमोद राम ने कहा कि पिछले उपप्रमुख की कार्य पद्धति और कार्य शैली से पंचायत समिति सदस्य काफी नाराज थे। उनके कार्यकाल में हरनौत प्रखंड में विकास कार्य भी काफी धीमा हो गया था इसीलिए पंचायत समितियो ने प्रखंड की विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का काम किया।

जिसमें प्रमोद राम ने बाजी मारी। प्रमोद राम ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता हरनौत प्रखंड में रुके हुए विकास कार्य में तेजी लाना है ताकि अधिक से अधिक सरकार की योजनाएं धरातल पर उतारा जा सके।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -