बेगूसराय में विगत दिनों आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत

 

घटना बखरी थाना क्षेत्र के सोनवा प्राणपुर गांव की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें की आग से एक महिला के जलने के बाद परिजनों ने अंधविश्वास की वजह से मौलवी एवं झोलाछाप डॉक्टरों के चक्कर में महीना बिता दिया और जब महिला की हालत

Midlle News Content

बिगड़ने लगी तब उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के सोनवा प्राणपुर गांव की है। पीड़ित महिला की पहचान सोनमां निवासी मोहम्मद इसराफुल की पत्नी समीना खातून के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि 26 जनवरी को ही अलाव सेवन के दौरान समीना खातून आग से झुलस गई थी।

लेकिन उसके बाद गांव के लोगों एवं परिजनों ने बताया कि महिला को भूत ने पकड़ लिया था और इसी वजह से उसे गांव के ही एक मौलवी के यहां ले जाया गया तथा उसे ताबीज दिलाया गया। बाद में गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से उसका इलाज भी करवाया गया। और इस अंधविश्वास में जब एक महीना से अधिक बीत गया और महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ तब उसे बीती रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति इसराफुल बंगाल में रहकर मजदूरी का काम करता है और उक्त घटना के बाद जब वह घर पहुंचा था तब तक परिजनों के द्वारा उसे एक मौलवी के संरक्षण में रखा गया था। लेकिन अब महिला की हालत जब काफी बिगड़ गई तब उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -