27 मार्च को तेघड़ा प्रखण्ड के पिपरा दोदराज में आयोजित होगा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम
महिला सशक्तिकरण, महिलाओं से सम्बंधित सामाजिक कल्याण योजना , महिलाओं के संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य सहित विभिन्न प्रकार के सरकारी योजना की जानकारी उपलब्ध कराने आदि विषयों को लेकर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत पिपरा दोदराज पंचायत में 27 मार्च को विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इसकी जानकारी देते हुये प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के पत्रांक 380 दिनांक 15-3-23 के द्वारा सूचित किया गया है कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आलोक में दिशा योजना के तहत महिला सशक्तिकरण, महिलाओं से सम्बंधित सामाजिक कल्याण योजना , महिलाओं के संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य सहित विभिन्न प्रकार के सरकारी योजना की जानकारी उपलब्ध कराने आदि विषयों को लेकर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रखण्ड स्तर के सभी सरकारी विभागों के पदाधिकारी यथा सीडीपीओ, बीएओ, बीईओ, पीओ मनरेगा, परियोजना प्रबंधक जीविका सहित महिलाओं के लिये सरकारी योजनाओं से सम्बंधित लाभुकों एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहेंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये व्यापक प्रचार प्रसार सहित सभी स्तर की तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।
बेगूसराय तेघरा संवादाता शशि भूषण भारद्वाज की रिपोर्ट