विद्यालय में सिढ़ी निर्माण के दौरान असमाजिक तत्व के लोगों ने एचएम से की बदतमीजी,स्कूल में अफरातफरी का माहौल

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के सरकारी स्कूल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जब स्कूल का सीढ़ी निर्माण करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ।इस घटना के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने स्कूल में घुसकर हेड मास्टर के साथ बदतमीजी और धक्का मुक्की भी किया। यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव के मुशन टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय की है। बताया जा रहा है कि आज स्कूल का सीढ़ी बनाने का काम चल रहा था।

Midlle News Content

तभी कुछ लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया। देखते ही देखते स्कूल परिसर में काफी बवाल हो गया। उसके बाद कुछ सामाजिक तत्व के लोग स्कूल में घुसकर स्कूल के हेड मास्टर के साथ जमकर बदतमीजी और धक्का मुक्की किया। हालांकि इस घटना के बाद स्कूल के हेड मास्टर के द्वारा सिंघौल थाना पुलिस को सूचना दी।

मौके पर सिंघल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है साथ ही साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल बताया जा रहा है की भूमि विवाद को लेकर यह मामला सामने आ रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -