डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अरवा पंचायत के नया टोल गांव में बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओ के द्वारा भीम चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो ने किया। भीम चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि नीतीश कुमार डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों को बिहार की धरती पर साकार कर रहे हैं।
उन्होंने दलित समाज को पंचायती राज में 16% आरक्षण एवं नगर निकाय के चुनाव में भी आरक्षण देने का कार्य किया। साथ ही दलित समाज के लोगों को भी पीएससी और यूपीएससी में पचास हजार से एक लाख रूपया तक पास करने पर आगे की तैयारी के लिए देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री दलित दलित को साथ लेकर सामाजिक न्याय के झंडे को बुलंद करने का कार्य किया ।
संपूर्ण बिहार में भी करने का कार्य करेंगे। दलित अति पिछड़ा,पिछड़ा के शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए खजाना का पिटारा खोल दिया है। आज देश विषम परिस्थिति से गुजर रहा है। देश में अघोषित आपातकाल देखने को मिल रहा है। इसका नतीजा आपने देखा 2017 से 22 तक तेजस्वी यादव जब तक मुख्यमंत्री से अलग रहे तब तक उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एक फर्जी केस द्वारा राहुल गांधी को फंसाकर उनकी सदस्यता निलंबित कर लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। तमाम विपक्ष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक होकर 2024 के चुनाव में भाजपा मुक्त देश बनाने की ओर अग्रसर है।
बैठक में पार्टी के विधानसभा प्रभारी गंगा यादव जिला उपाध्यक्ष देव कुमार, रामनरेश,मनोहर माताजी,विवेक पटेल,मुकेश पासवान,सिकन्दर कुमार,बेबी पासवान,महादेव महतो, कैलाश शाह,रमेश शाह,सुधीर सिंह,बलू पासवान, राजू पासवान,रामचंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान, रूसो पासवान ,लखींद्र सदा,सुरेश पासवान,मंटू नेता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट