संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में 18वां वार्षिकोत्सव को उत्सव -2024 के रुप में मनाया गया
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन, विद्यालय के सचिव रामबली सिंह,प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ0 विनय ओझा एवं डॉ0 शंभू कुमार के द्वारा सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक गणेश वंदना के साथ किया गया।
डीएनबी भारत डेस्क
शनिवार को संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा का 18 वाँ वार्षिकोत्सव को उत्सव-2024 के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई.पी.एस. पदाधिकारी विकास वैभव तथा विशिष्ठ अतिथियों के रुप में राकेश कुमार, अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा, रवीन्द्र मोहन प्रसाद एस.डी.पी.ओ.तेघड़ा एवं उत्तर बिहार के प्रसिद्ध न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉ0 शंभू कुमार के साथ-साथ फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने सिरकत किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, प्रबंधक, शिक्षक के साथ-साथ कई समाज सेवी ने भी भाग लिया। मौके पर अतिथियों के आतिथ्य हेतु विद्यालय के सचिव रामबली सिंह, प्रेसिडेंट लक्ष्मी कुमारी, प्रबंधक सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ विनय ओझा के साथ-साथ शिक्षक – शिक्षिकाओं और कार्यालय कर्मचारी मुस्तैद दिखे।
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन, विद्यालय के सचिव रामबली सिंह, प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ0 विनय ओझा एवं डॉ0 शंभू कुमार के द्वारा सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक गणेश वंदना के साथ किया गया। मंच संचालन विद्यालय के छात्र केशव, सचिन, रमन और छात्रा मोना कुमारी, अंतरा, अभीश्री ने बारी बारी से किया।
उसके बाद विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा मनमोहक साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिनमें भारत के विभिन्न राज्यों जैसे केरल का गीत एवं नृत्य, गुजरात डांडिया, पंजाब का भंगरा, बंगाली नृत्य, हिमाचल की झांकी के साथ-साथ बिहार के विभिन्न हिस्सों की क्षेत्रीय झांकी प्रस्तुत की गयी। जिसे देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग आत्मविभोर होते रहे।
मुख्य अतिथि आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में अध्यनरत छात्रों में से कोई साधारण निकल जाते हैं जो उनकी प्रतिभा को दर्शाता है। शेष छात्रों के लिए अभिभावक को चाहिए उन्हें अपने बच्चों को इच्छा के अनुकूल अवसर प्रदान करें क्योंकि आज अन्य क्षेत्रों में भी करिअर के अपार संभावनाएँ हैं।
फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप नेअपने संबोधन में कहा कि आज संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के कार्यक्रम से ऐसा प्रतीत होता है कि यहा सिर्फ किताबी शिक्षा ही नहीं अपितु कला और संस्कृति की भी शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें आज बच्चे कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी अपना भविष्य संवार सकते हैं।
इसी बीच विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विनय ओझा ने वर्ष 2023 – 24 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कहा अभी तक अभिभावकों का जिस तरह सहयोग मिलते आया है इसी तरह आगे भी वे अपेक्षित हैं। साथ उन्होंने कहा वे बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अधिकाधिक सुविधा मुहैया कराने को वचन बद्ध हैं।
विद्यालय के सचिव एवं रामायणी रामवली सिंह ने कहा कि आज उनके सपने साकार हो रहे हैं कि उनके विद्यालय बच्चे के देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करोडों के पैकेज पर काम कर रहे हैं। उसके बाद उन्होंने ”ज्योति से ज्योति” गीत प्रस्तुत कर सबों का दिल जीत लिया। उसके बाद विद्यालय के अलग-अलग क्रिया कलाप में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना। विद्यालय के चार अलग-अलग हाऊस में भाभा हाऊस के मास्टर सुजीत कुमार को विजेता जबकि डार्विन हाऊस के मास्टर राज किशोर जी उपविजेता के खिताब से नवाजे गए। वहीं न्यूटन हाऊस के मास्टर भीम कुमार को खो – खो में विजेता घोषित किया गया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राम कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर विद्यालय के कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, रंजीत कुमार, अविनाश कुमार, भीम कुमार, अमित मिश्रा, कंचन कुमारी, प्रेम माधुरी, पुष्पा कुमारी, प्रीति प्रिया, प्रफुल्ल कुमार, राज किशोर, ए.एम. घोष पवन कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क