वैदिक अनुष्ठान के साथ ही माता पार्वती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, मेघौल पछियारी शिवालय में भक्तो की उमड़ी भीड़

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के मेघौल पछियारी शिवालय स्थित पार्वती मंदिर में पार्वती प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा स्थापित करने को लेकर आयोजित पांच दिवसीय वैदिक अनुष्ठान गुरुवार को संपन्न हो गया इस अवसर पर सैकरो की संख्या में ग्रामीण स्त्री, पुरुष मौजूद थे । पूरा मंदिर परिसर वेदपाठियो के मंगलाचरण व।चन पंडितो के वेद मंत्रोंउच्चार से गुंजायमान था।

Midlle News Content

श्रद्धालु महिलाए जगदंबा घर में दियारा बार एल्ली है.छोटी मोटी देवी के मंदीरवा हम कैसे के गोर लागव जी आदि देवी गीतो से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को भक्तिमय बना रही थी। बताते चलें कि शिव मंदिर परिसर में स्थित पार्वती मंदिर के प्रतिमा को एक विशिप्त युवक ने खंडित कर दिया था । खंडित प्रतिमा के स्थान पर नया प्रतिमा ग्रामीणों द्वारा स्थापित किया गया है।

जिसका पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह गत रविवार से विद्वान पंडित आचार्य गंगेश ठाकुर,चंदन ठाकुर,गोपाल कृष्ण ठाकुर,कृष्ण मोहन ठाकुर,रंजन ठाकुर,संजय कुमार झा,दीपक झा मुख्य यजमान केदार प्रसाद सिंह के टीम द्वारा वैदिक रीति रिवाज से कराया गया। प्रथम दिन रविवार को मंत्रोंउच्चार द्वारा पार्वती प्रतिमा का जलाधिवास दूसरे दिन सोमवार को अन्नाधिवास । तीसरे दिन मंगलवार को फलाधिवास, चौथे दिन बुधवार को पुष्पाधिवास,नगर भ्रमण तथा पांचा अमृत अभिषेक तथा पांचवे दिन गुरुवार को प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन अनुष्ठान कराया गया।

प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समापन के मौके पर रात्रि में भव्य कथा प्रवचन एवं भजन का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में मंदिर विकाश समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह सचिव उमा शंकर सिंह,चन्नू सिंह मुखिया पुरुशोतम सिंह पूर्व मुखिया शशि कला देवी ,राधा प्रसाद सिंह,रामपुकार सिंह ,रामानुज शर्मा ,भूषण सिंह पूर्व सरपंच गोविंद प्रसाद सिंह,आदित्य प्रसाद सिंह नाथू मिश्रा, आदि ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग रहा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -