नालंदा:उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के क्रम में कार से 200 बोतल विदेशी शराब किया बरामद, कार चालक गिरफ्तार

 

गिरियक थाना क्षेत्र इलाके की घटना, उत्पाद विभाग ने की पुष्टि

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

नालंदा उत्पाद विभाग के द्वारा गुप्त सूचना पर वाहन जांच के दौरान गिरियक के पास एक कार से लगभग 200 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। संबंध में उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने बताया कि नववर्ष को लेकर लगातार इलाके में बाहर जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर झारखंड से बिहार शरीफ की ओर कार पर विदेशी शराब लेकर आ रहे हैं। उत्पाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरियक के पास वाहन जांच के क्रम में कार से लगभग 200 बोतल विदेशी शराब बरामद किया। जिसमें विदेशी शराब और बीयर की बोतल शामिल है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जप्त कर पर डॉक्टर का होलोग्राम भी है जिसकी जांच की जा रही है। वहीं इस छापेमारी के क्रम में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -