ईंट भट्ठा पर काम करने वाले नालंदा के मजदूरी की हरियाणा में पीट-पीटकर हत्या

2 दिन पूर्व ठेकेदार से पैसे को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई इलाज के दौरान रोहतक के कैलाश बिंद की मौत हो गई।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा के एक मजदूर की हरियाणा में पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जिसके शव को लेकर परिजन बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक हिलसा थाना क्षेत्र के ब्रह्स्थान निवासी स्वर्गीय श्री विंद का (45) वर्षीय पुत्र कैलाश विंद है। कैलाश बिंद हरियाणा के रोहतक जिला के बादली सोलंकी ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था।

Midlle News Content

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व ठेकेदार से पैसे को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई इलाज के दौरान रोहतक के कैलाश बिंद की मौत हो गई।

मृतक के परिजन ने बताया कि गांव के ही ठेकेदार मजदूरी करने को लेकर कैलाश बिंदु को रोहतक के बादली ले गया था जब 2 दिन पूर्व कैलाश बिंद ने मजदूरी के 30 हजार रुपए की मांग ठेकेदार से की तो केदार और उसके सहयोगियों ने उसके साथ मारपीट कर दी।

वही हिलसा संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया की मजदूर के पेट का ऑपरेशन हुआ था इसी कारण उसी मौत हुई। मामला हरियाणा से जुड़ा हुआ है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -