बछवाड़ा पुलिस ने छिनतई मामले में बाइक व् मोबाइल समेत तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

0

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगुसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत में छापेमारी कर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने छिनतई मामले के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि रानी एक पंचायत के नारेपुर धरमपुर गांव निवासी रंजीत राय के पुत्र आशुतोष कुमार, अरवा पंचायत के अरवा चक्का पर गांव निवासी विनोद दास के पुत्र सूरज कुमार व अरवा पंचायत के अरवा सहनी टोल गांव निवासी राम वदन सहनी के पुत्र रविंद्र सहनी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही छिनतई का एक मोबाइल एक बाइक भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति बछवाड़ा थाना का नामजद प्राथमिकी अभियुक्त है। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध बछवाड़ा थाना में बछवाड़ा अरवा पथ पर राहगीर एक किशोरी के साथ छिनतई करने का मामला दर्ज है। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध अरबा पंचायत के अरवा गांव निवासी सूर्यनारायण सहनी की पुत्री आरती कुमारी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया था । उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि मैं अपने घर अरवा से बछवाड़ा बाजार दवा लाने व एटीएम से रुपया निकालने के लिए जा रही थी । इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार आशुतोष कुमार ,सूरज कुमार व रविंद्र सहनी ने अरवा बछवाड़ा पथ पर मेरा मोबाइल छीन कर भाग निकला । पीड़ित लड़की के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही छिनतई किया गया मोबाइल व एक बाइक भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद बाइक पर दो नंबर प्लेट लगा हुआ है एक बेगूसराय जिले का और दूसरा समस्तीपुर जिले का है । इसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना में प्रयोग किए गए बाइक भी छिनतई किया हुआ है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया।

बेगुसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार कि रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -