बेगूसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई,साढ़े सात सौ एमएल रम की 19 बोतल के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार

0

थाना से महज 500 मीटर की दूरी और मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय सहित तमाम वरीय अधिकारी के कार्यलय मौजूद हैं। बाबजूद इसके  विदेशी शराब बरामद होना बड़ी सवाल खड़े कर दिए

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई से जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गई। नगर थाना क्षेत्र में चौक चौराहों पर शराब बेचे जाने की अटकलें और नशे में चूर गिरफ्तार पियक्कर के दावे सच साबित होते नज़र आ रही है। दरअसल मंगलवार की शाम उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी और मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय सहित तमाम वरीय अधिकारी के कार्यलय मौजूद हैं। बाबजूद इसके  विदेशी शराब बरामद होना बड़ी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस कार्रवाई में मौके से दो अवैध कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपनी छापेमारी के दौरान अन्यत्र ठिकानों से पांच नशेड़ी को भी गिरफ्तार किया। इस दौरान साढ़े सात सौ एम एल  रम की 19 बोतल एवं दो कारोबारी गिरफ्त में आए । पुलिस अधिकारी शराब के लाने एवं अन्य शमिल लोगों के संबध में जानकारी के लिए कड़ी पूछताछ में जुट गई है तथा गिरफ्त में आए नशेड़ीयों की  विभाग कर्मियों द्वारा शराब पीने की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच कराई जा रही है । इस संबंध में उत्पाद थाना अध्यक्षा खुशबू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही उत्पाद की टीम सत्यापन हेतु चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की जहां से साढ़े सात सौ एम एल की रम 19 बोतल बरामद हुई और मौके से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान आगे इसी तरह जारी रहेगी

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -