बछवाड़ा के चिरंजीवीपुर बहियार में छापेमारी कर उत्पाद विभाग बेगूसराय की टीम ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब किया बरामद

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर गांव स्थित बहियार में छापेमारी कर उत्पाद विभाग बेगूसराय की टीम ने भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब बरामद किए जाने की खबर से शराब कारोबारी में हडकंप मच गया।

मामले को लेकर उत्पाद विभाग बेगूसराय के सुपरिटेंडेंट सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चिरंजीवपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर गांव अवैध विदेशी शराब का खेप लाया गया है । गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग बेगूसराय की टीम के द्वारा चिरंजीवीपुर गांव में छापेमारी की गई ।

Midlle News Content

छापेमारी के दौरान चिरंजीवीपुर गांव स्थित बहियार में एक जेनेरा के खेत में अवैध विदेशी शराब भारी मात्रा में रखा हुआ था । उन्होंने बताया कि छानबीन के दौरान उड़ीसा राज्य निर्मित मैकडॉवेल नंबर वन 375 एम्एल  का 1488 बोतल पांच सौ 58 लीटर अवैध विदेशी शराब पाया गया है ।

शराब कारोबारी की पहचान कर ली गई है । उन्होंने बताया कि अवैध शराब में संलिप्त कारोबारी के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मध्य निषेध अधिनियम उलंघन मामले के तहत प्राथमिक की दर्ज की जाएगी । अवैध शराब कारोबार में संलिप्त कारोबारी को अभिलंब गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में ले लिया जाएगा ।

बेगूसराय,बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -