अज्ञात वाहन ने ड्यूटी से घर लौट रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मृतक का कराया पोस्टमार्टम

0

 

अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की हुई मौत। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मृतक का कराया पोस्टमार्टम

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदारघाट पुल के समीप शुक्रवार की रात्रि के करीब 8:00 बजे अज्ञात वाहन चालक ने एक व्यक्ति को उस वक्त ठोकर मार दी, जब वह अपनी ड्यूटी कर ऑटो से घर आ रहे थे। इसी बीच गुदार घाट पुल के समीप ऑटो रिक्शा ने उन्हें उतार दिया, जिसके बाद वे अपने घर की ओर चल दिए। इसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार वहां से फरार हो गया। जिससे वह सड़क पर गिर गए।

वाहन की टक्कर में घायल को सिर में काफी गहरी चोटें आई थी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच घायल व्यक्ति को आनन-फानन में उठाकर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय खानपुर थाना को दिया गया जिसके बाद एसआई मनोज कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना का मुआयना करते हुए मृतक के घर पहुंच घटना की जानकारी ली। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरा करते हुए मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।

मुखिया प्रतिनिधि सुरेश सहनी, सरपंच अमरेश राय व अन्य लोगों ने मृतक के प्रति शोक व्यक्त करते हुए सरकारी मुआवजे की मांग की है। मृतक की पहचान श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत के गुदार घाट निवासी स्वर्गीय तिलकेश्वर सहनी का पुत्र श्याम सहनी उम्र 51 वर्ष के रूप में की गई है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

- Sponsored -

- Sponsored -