बिहार के ‘राजा’ ने बनाई अनोखी हेलमेट, सड़क दुर्घटना, बाइक चोरी से करेगी सुरक्षा, पढ़ें पूरी खबर…

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के लाल ने कमाल का अनोखा हेलमेट का निर्माण कर पूरे बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में धूम मचा दिया है। गौरतलब है कि बिहार के लाल राजा कुमार केसरी के द्वारा एक अनोखा हेलमेट का निर्माण किया है। जिसमें तीन तरह की खूबियां पाई जा रही है। पहली खूबी यह है कि आज कल इलाके में बाइक के चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है डुप्लीकेट चाभी से चोर मोटरसाइकिल की चोरी कर रहे हैं। यह हेलमेट मोटरसाइकिल चोरी पर भी विराम लगाएगा जब तक इस हेलमेट को हम मोटरसाइकिल के पास जाकर पहनेगे नहीं जब तक यह मोटरसाइकिल स्टार्ट ही नहीं होगा। दूसरी खूबी यह है कि अगर कोई व्यक्ति शराब का सेवन करके यह मोटरसाइकिल को चलाना चाहेंगे तो उस कंडीशन में यह मोटरसाइकिल अपने आप बंद हो जाएगी।

Midlle News Content

तीसरी खूबी यही है कि अगर आप मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग चलने की सोच रहे हैं मोटरसाइकिल में लगा डिवाइस मोटरसाइकिल को स्टार्ट होने ही नहीं देगा। इन सभी खूबियों को परिवहन विभाग के द्वारा खूब सराहा जा रहा है। तभी तो ट्रैफिक एसपी पटना के निर्देश पर बुधवार को बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार की अगुवाई में एक डेमो दिया गया। यह डिवाइस कहीं ना कहीं मोटरसाइकिल की चोरी पर अंकुश लगाएगा वही लगातार हो रही सड़क घटनाओं को भी रोकने का काम आएगा। अगर इसका ट्रायल सफल रहा तो आने वाले में वक़्त में स्थानीय बाजारों में यह अनोखा हेलमेट महज 15 सौ रुपए पर आप लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

नालंदा से ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -