यूको बैंक की समस्याओं से बैंक खाताधारक समेत वरिष्ठ नागरिक परेशान

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड अन्तर्गत यूको बैंक की शाखा बारो में कार्यरत कर्मी के कार्य क्लाप से बैंक खाता धारक समेत पेंशनधारी वरिष्ठ नागरिक को हो रही है परेशानी। पेंशनधारकों ने बताया कि विगत पांच अप्रैल तक शाखा प्रबंधक की लापरवाही से पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे पेंशन भोगियों ने बैंक की कुव्यस्था पर काफी आक्रोश जताया।

Midlle News Content

इधर रेलवे पेंसनर्स एसोसिएशन के जोनल उपमहासचिव सह गढ़हरा शाखा सचिव लालबहादुर महतो ने कहा कि बारो यूको बैंक में कर्मचारी का भी अभाव है।बैंक का दोमंजिला भवन पर चढ़ने में बीमार,लाचार वृद्ध पेंसनर्स परेशान हो जाते हैं।घनी आबादी वाली बारो बाजार में उपभोक्ताओं के साइकिल बाइक लगाने से सड़क जाम हो जाता है।

उन्होंने कहा कि यूको बैंक का सीपीपीसी मुख्यालय नागपुर है।यहाँ से बिहार के यूको बैंकों के प्रति हमेशा उपेक्षित व दोहरानीति रवैया दिखता है।उंन्होने कहा कि कई बार बैंक के जिला मुख्यालय में शिकायत की गई है कि बैंक का स्थान परिवर्तन होना चाहिए। मौके पर राम अनुग्रह शर्मा,अध्यक्ष कृष्णनंदन दास,रामचंद्र पासवान,विष्णुदेव सिंह, रामविलास यादव, सागर, दोरिक पासवान,विक्रम राम आदि लोग मौजूद थे।

बेगूसराय से नीरज कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -