नालंदा: उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी ने पंचायत समिति हरनौत के सदस्यों की बुलाई गई बैठक

 अविश्वास प्रस्ताव के बाद जिलाधिकारी के समक्ष करायें गये हस्ताक्षर

डीएनबी भारत डेस्क

नालंद -प्रखंड उपप्रमुख हरनौत के विरूद्ध लाये गये। अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में आज जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में सभी 23 सदस्य उपस्थित हुए।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को इस बैठक के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

Midlle News Content

सभी उपस्थित सदस्यों का हस्ताक्षर जिलाधिकारी की उपस्थिति में दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी द्वारा सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के संदर्भ में किसी तरह की आपत्ति के बारे में पूछा गया। सदस्यों को दिनांक 2 फरवरी के अपराह्न 12:30 बजे तक लिखित रूप में आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि आपत्ति केवल अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया से संबंधित होनी चाहिए। वहीं पंचायत समिति सदस्यों ने हरनौत प्रखंड के उप प्रमुख के ऊपर योजना में घालमेल एवं दोरंगी नीति अपनाने का गंभीर आरोप लगाया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -