सरकार के निर्देश के बावजूद पैक्स नहीं खरीद रहा है किसानों से गेहूं

सरकार के समर्थन मुल्य से अधिक है खुला बाजार में गेहूं का कीमत 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड में व्यापारमंडल व पैक्सो के द्वारा गेहूं खरीद नहीं किते जाने से किसानों में नाराजगी साफ झलक रही है। सरकार ने पूरे प्रदेश में 20 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू की अधिप्राप्ति का निर्देश दिया था, लेकिन व्यापारमंडल और पैक्सों के द्वारा सरकार द्वारा समर्थन मूल्य 21.25 रुपये प्रति क्विंटल गेंहू की अधिप्राप्ति शुरू करना।

Midlle News Content

लेकिन 21 अप्रैल गुरुवार को खोदावंदपुर व्यापारमंडल अथवा किसी भी पैक्स में गेहूं की खरीदारी शुरू नही किया गया है। खरीदारी तो दूर की बात रहा अभीतक एक भी किसान ने पैक्सों में गेहूं बेचने के लिए अपना निबंधन नही कराया है । प्रखंड सहकारिता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रखंड के पांच पैक्सों ने इस वर्ष गेंहू अधिप्राप्ति का प्रस्ताव दिया था।

इनमें दौलतपुर बाड़ा , बरियारपुर पश्चमी , बरियारपुर पूर्वी व फ़फौत पैक्स शामिल है। आज की तिथि में न ही इन पैक्सों से संबंधित किसानों ने गेंहू बेचने के लिए अपना निबंधन कराया है और न ही विभाग द्वारा इन पैक्सों में खरीदारी के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बताते चलें कि वर्तमान में सरकार का समर्थन गेहूं का मूल्य 21.25 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जबकि खुले बाजार में व्यपारीगण 2200 से 2250 रुपये प्रति क्विंटल नगद भुगतान कर खरीद रहे हैं। इस परिस्थिति में कोई भी किसान न तो टेक्स में अपना निबंधन कराया चाहता है और न ही किसी पैक्सों में धान बेचने को इच्छुक हैं। मामले को लेकर बीसीओ अमित कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल से गेहूं खरीद नही होने का मुख्य कारण समर्थन मूल्य से अधिक बाजार मूल्य है फिर कम कीमत पर किसान अपना गेहूं बेचना नहीं चाहते हैं।

बेगूसराय खोदावंदपुर से नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -