शिक्षा और स्वच्छता पर आधारित नाटक- ‘जागो’ की गई प्रस्तुति

0

नाटक के दौरान यह दिखाया गया कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन किस प्रकार व्यर्थ है।

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कील गढहरा में मंगलवार को बाल रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी बीहट के द्वारा शिक्षा और स्वच्छता पर आधारित नाटक- जागो की प्रस्तुति की गई। जागो नाटक का निर्देशन युवा रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार ने किया। नाटक के दौरान यह दिखाया गया कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन किस प्रकार व्यर्थ है। जिस समाज में पढ़े लिखे लोग रहते है उस समाज में रहने वाले लोग खुशहाल रहते हुए बेहतर जीवन ज्ञापन करते है। वैसे समाज में लड़का व लड़की दोनो को एक समान शिक्षा प्राप्त होता है। और पीढ़ी दर पीढ़ी तक शिक्षा का अलख जगता रहता है। शिक्षा के बिना विकास संभव नही हो सकता। वही जिस समाज में शिक्षा की कमी होती है उस समाज में विकास नही हो पाता है और वह समाज एक पिछड़ा समाज बन कर रह जाता है। नाटक में अभिनय कर रहे बच्चों के चहेते और प्रिय रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार ने बच्चों को हंसते हँसाते मनोरंजन तरीक़े से शिक्षा और स्वच्छता बारे में बताया। वहीं दिल्ली के रंगकर्मी जतीन कुमार ने पिता की भूमिका में दिखाया की हमारे बच्चे पढ़ेंगे तब ही आगे बढ़ेंगे! और शिक्षित होकर बुढ़ापे की सहारा बनेंगे। अभिनय कर रहे अभिनेता रवि वर्मा ने अभिनेता के माध्यम से स्वच्छता के फ़ायदों से बच्चों को अवगत करवाया! स्कूली बच्चों ने नाटक देख खूब मनोरंजन किया। हँसे,मुस्कुराए नाटक देख खूब ताकिया भी बजाई। नाटक में कुणाल कुमार , वीजेंद्र कुमार, ऋषि कुमार, साक्षी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी ने प्रस्तुत किया। मौक़े पर प्रधानाध्यापक, शंकर दास, पूर्व प्रधानाध्यापिका  नीता कुमारी, सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका, अशोक कुमार झा, सुनीता कुमारी, इंदु सिन्हा, ममता कुमारी, श्वेता सिन्हा, विनोद कुमार पासवान, सरिता कुमारी, विक्रम कुमार आदि शिक्षक और ग्रामीण अजीत कुमार मौजूद थे।

बेगूसराय जिले के बीहट से धर्मवीर की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -